Saturday 7 May 2011

देश क्या होता है


देश क्या होता है?
विश्व के मानचित्र पर एक टुकड़ा भू-भाग,
कभी-कभी सागर का तट 
कुछ पहाड़,
कुछ नदियाँ
वनस्पतियाँ, बन्दूक, हल, कारें,
और दोयम दर्जे के लोगों की कतारें ?

एक अदद रंग-बिरंगा झंडा
सावधान की मुद्रा में गाये जाने वाला एक गान,
क्या मात्र इतनी है किसी देश की पहचान? 

मैं इन सबको देश नहीं मानता,
भले ही तुम्हें ये सब स्वीकार हो...
मेरे लिए देश मात्र निष्ठा है,
और यह आवश्यक नहीं है
कि हर निष्ठा का कोई रंग हो- 
कोई आकार हो.


---तरुण प्रकाश

No comments:

Post a Comment